Jehanabad : घोसी में शिक्षक की पीटाई से छात्र घायल
उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहोबिगहा के अष्टम वर्ग के छात्र के साथ शिक्षक ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी छात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहोबिगहा के वर्ग आठ के छात्र सौरव कुमार बताया जाता है
घोसी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहोबिगहा के अष्टम वर्ग के छात्र के साथ शिक्षक ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी छात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहोबिगहा के वर्ग आठ के छात्र सौरव कुमार बताया जाता है. जख्मी छात्र ने बताया कि दो छात्र आपस में गाना गाने को लेकर उपजे विवाद में गाली-गलौज कर रहे थे, तभी विद्यालय के शिक्षक पृथ्वीचन्द्र प्रकाश ने झाडू एवं लप्पड़ से मारपीट कर अधमरा कर दिया. जब इस बात की जानकारी छात्र के परिजन को मिली तो परिजन विद्यालय में आकर इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से किया तो समझाने-बुझाने का प्रयास किया पर छात्र की तबीयत बिगड़ गयी जिसे आनन -फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां छात्र का इलाज चल रहा है.
आर्म्स एक्ट का फरार वारंटी गिरफ्तार
मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टेहटा बाजार से आर्म्स एक्ट का फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गृजेश उर्फ भुलेटिन के विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
