Jehanabad : भगवान भास्कर की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गयी शोभायात्रा

सूर्य उपासना के अवसर पर किंजर बाजार में भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी. सूर्य उपासना संपन्नोंपरांत बुधवार को भगवान भास्कर की प्रतिमा के विसर्जन के उपलक्ष्य पर वृंदावन से आए रासलीला कलाकारों द्वारा अद्भुत और मनभावन प्रस्तुति की गई.

By MINTU KUMAR | October 29, 2025 10:31 PM

किंजर/वंशी . सूर्य उपासना के अवसर पर किंजर बाजार में भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी. सूर्य उपासना संपन्नोंपरांत बुधवार को भगवान भास्कर की प्रतिमा के विसर्जन के उपलक्ष्य पर वृंदावन से आए रासलीला कलाकारों द्वारा अद्भुत और मनभावन प्रस्तुति की गई. राधा-कृष्ण एवं शिव-पार्वती के रूप में कलाकारों ने भक्ति धुनों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की जिससे दर्शक मुग्ध हो गए. दर्शकों ने इस 6 घंटे की प्रस्तुति में भक्तिमय संगीत का खूब आनंद उठाया. इस मौके पर कलाकारों ने प्रस्तुति करते हुए साथ ही भगवान भास्कर की प्रतिमा का नगर भ्रमण करवाया गया. वहीं लोगों ने जगह-जगह पर रुक-रुक कर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की प्रतिमा को देख नमन किया और नगर भ्रमण करते हुए देर रात्रि को किंजर पुनपुन नदी सूर्य मंदिर घाट पर शोभायात्रा पहुंची, जहां भक्तों ने विधि-विधान के साथ भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना, आरती-मंगल की और पुनपुन नदी के पवित्र धारा प्रवाहित जल में प्रतिमा को विसर्जित किया. वहीं कोचहसा गांव में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा का विसर्जन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच इमामगंज बाजार स्थित ब्रांच नहर में कराया गया. इमामगंज थाना में पदस्थापित एसआइ दरोगा दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में प्रतिमा का इमामगंज बाजार स्थित ब्रांच नहर में विधिवत पूजन, आरती, मंगल के बाद विसर्जन कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है