Jehanabad : महिला का पर्स व मोबाइल छीन फरार हुआ उचक्का

नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के समीप बीते दिन बाजार करने आयी महिला का पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By MINTU KUMAR | January 14, 2026 11:13 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के समीप बीते दिन बाजार करने आयी महिला का पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में काको थाना क्षेत्र के भेलावर के रहने वाले रिंकी देवी ने स्थानीय थाने की पुलिस से शिकायत की है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रिंकी देवी स्थानीय मार्केट में किराना सामान एवं सब्जी खरीदने के लिए आई थी. उनके दोनों हाथ में थैला था जिसके वजह से पर्स हाथ के नीचे कांख में दवाई हुई थी. इसी क्रम में अस्पताल मोड़ के समय जब वह पहुंची तो अनजान व्यक्ति पीछे से उनका पर्स छीन कर भाग गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए वह अवाक रह गई. काफी भीड़ होने के कारण वह आगे- पीछे होकर देखने लगी लेकिन उचक्का का कुछ भी अता- पता नहीं चल पाया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि पर्स में 10000, एटीएम कार्ड और मोबाइल थे जिसे पर्स समेत उचक्का छीन कर फरार हो गया. घटना की जानकारी एसडीपीओ को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है