Jehanabad : घोसी में वृद्ध व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला दर्ज
छप्पना गांव के 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, वुझावन यादव की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. उनके पुत्र सतीश कुमार ने घोसी थाने में लिखित आवेदन देकर अपने पिता के बारे में जानकारी मांगी है.
घोसी. छप्पना गांव के 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, वुझावन यादव की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. उनके पुत्र सतीश कुमार ने घोसी थाने में लिखित आवेदन देकर अपने पिता के बारे में जानकारी मांगी है. सतीश कुमार के अनुसार, उनके पिता बीते गुरुवार की संध्या करीब चार बजे लंगड़ीसराय गांव जाने के लिए घर से पैदल निकले थे. लेकिन रास्ते में विक्षिप्त होने के कारण वे अपने मार्ग से भटक गये व लंगड़ीसराय गांव नहीं पहुंच पाए. पिता की गुमशुदगी के बाद सतीश कुमार ने अपने परिवार के साथ आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक उनके पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाया है. अब इस मामले में पुलिस ने सतीश कुमार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और वृद्ध व्यक्ति की तलाश में क्षेत्रीय पुलिस सक्रिय हो गयी है. पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक जानकारी सामने नहीं आया है. वृद्ध के परिवार में चिंता का माहौल है, और वे अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को वुझावन यादव के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे पुलिस से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
