Jehanabad : काको में करेंट की चपेट में आने से अधेड़ महिला की गयी जान

शनिवार की रात थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी.

By MINTU KUMAR | October 12, 2025 11:06 PM

काको. शनिवार की रात थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका बेदौली गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद यादव की पत्नी देवकली देवी (70 वर्ष) है. मामले में ग्रामीणों ने बताया कि वह शनिवार की रात्रि में शौच के लिए गांव के पास ही बधार में गयी थी जहां गांव के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर के स्टेक की चपेट में आ गयी. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने ज़ब देखा तो हो-हल्ला मचाया और उन्हें तार से अलग कर आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत क़ी खबर पाकर परिजन दहाड मारकर रोने लगे जिससे पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. घटना क़ी सूचना पाकर पहुंची काको थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

कुर्था थाना क्षेत्र के अहमदपुर-हरना पंचायत के बसंतपुर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदपूर हरना पंचायत के बसंतपुर गांव निवासी रामइकबाल यादव के पुत्र सचिन कुमार जो रविवार की देर शाम शौच करने जा रहे थे तभी पूर्व से रास्ते पर गिरी करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गये जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है