Jehanabad : हाइवा की चपेट में आने से अधेड़ की गयी जान

एनएच 139 पर महावीरगंज के पास रविवार की देर रात सड़क हादसे में सफाईकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महेश राजवंशी (50 वर्ष), पिता रामाशीष राजवंशी, निवासी आजादबिगहा, थाना शहरतेलपा अरवल के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार महेश राजवंशी पहलेजा गांव स्थित एक लाइन होटल पर वर्षों से सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था

By MINTU KUMAR | July 28, 2025 11:17 PM

कलेर . एनएच 139 पर महावीरगंज के पास रविवार की देर रात सड़क हादसे में सफाईकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महेश राजवंशी (50 वर्ष), पिता रामाशीष राजवंशी, निवासी आजादबिगहा, थाना शहरतेलपा अरवल के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार महेश राजवंशी पहलेजा गांव स्थित एक लाइन होटल पर वर्षों से सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था. रविवार की रात वह ड्यूटी के बाद सड़क पार कर रहा था, तभी पटना की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने उसे कुचल दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि वाहन चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मेहंदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेजा. वहीं मृतक के परिजन अरवल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर होटल मालिक से विवाद करने लगे. परिजनों का आरोप है कि महेश से वर्षों तक बिना वेतन के काम कराया जा रहा था और अब उसके परिजनों को बेसहारा छोड़ दिया गया है. परिजनों ने साफ कहा कि जब तक होटल मालिक उचित मुआवजा नहीं देगा, तब तक वे पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे. इस दौरान मौके पर काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंततः पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका. महेंदिया थाना के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है