राजस्व महाभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों की बुलायी गयी बैठक
सीओ सदाब आलम ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तत्वावधान में चलाये गये राजस्व महाभियान के सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की है.
हुलासगंज. सीओ सदाब आलम ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तत्वावधान में चलाये गये राजस्व महाभियान के सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की है. इसको लेकर हुलासगंज प्रखंड सभागार में बैठक बुलायी गयी. बैठक में लोगों को चल रहे राजस्व महा-अभियान के उद्देश्यों तथा रैयतों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस महाभियान की समयावधि 16 अगस्त से 20 सितंबर निर्धारित है. हुलासगंज अंचल में कुल 48 मौजा है तथा 20,191 जमाबंदी है. दूसरे चरण में 16-25 अगस्त तक घर-घर जाकर जमाबंदी वितरित किया जाना है. महाभियान में मृत लोगों के नाम से चल रहे जमाबंदी को अद्यतन करना है. जमाबंदी में त्रुटि सुधार के लिए परिमार्जन करना है. इसके अलावा बंटवारा के मामले में शेड्यूल के हिसाब से दाखिल खारिज किया जाना है. हुलासगंज अंचल के सभी पंचायतों में शिविर लगाया जाना है. कोकरसा पंचायत के पंचायत भवन में 27 अगस्त को तथा चीरी में 17 सितंबर एवं बौरी पंचायत में 27 सितंबर को, मुरगांव केउर एवं तीर्रा पंचायत में क्रमशः 28 अगस्त, 10 सितंबर एवं 18 सितंबर तथा खुदौरी, दावथू एवं सुरजपुर में क्रमशः 29 अगस्त, 11 सितंबर एवं 19 सितंबर को शिविर लगाया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
