Jehanabad : काम कर घर लौट रहे राजमिस्त्री को स्काॅर्पियो ने कुचला, गयी जान

परसबिगहा थाना क्षेत्र के शाकुरगंज गांव के निकट बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी.

By MINTU KUMAR | January 14, 2026 11:08 PM

जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के शाकुरगंज गांव के निकट बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शाकुरगंज निवासी गुड्डू अंसारी (35) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गुड्डू अंसारी रोज की तरह काम समाप्त कर शाम में अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान इरकी बाइपास के पास सड़क पार करने के क्रम में तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर गांव के समीप बाइपास को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना मिलने पर परसबिगहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है