Jehanabad : तीन किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार
शनिवार को पूरे दिन अरवल के मुख्य शहर में जाम की भीषण स्थिति रही, जिससे शहरवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. एनएच 139 पर लगभग तीन किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिसके कारण न केवल आम लोग बल्कि व्यवसायी वर्ग भी परेशान हो गये.
अरवल. शनिवार को पूरे दिन अरवल के मुख्य शहर में जाम की भीषण स्थिति रही, जिससे शहरवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. एनएच 139 पर लगभग तीन किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिसके कारण न केवल आम लोग बल्कि व्यवसायी वर्ग भी परेशान हो गये. सुबह से लेकर देर शाम तक वाहनों की लंबी कतारे लगी रहीं, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था. सड़क पर जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि लोग सड़क पार करने में भी मुश्किलों का सामना कर रहे थे. इसके अलावा, व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हुईं, क्योंकि खरीदारी करने वाले लोग जाम के कारण बाजार में जाने से बचते रहे. इस जाम की वजह पर जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की मतगणना कार्य के दौरान बालू घाटों को बंद कर दिया गया था. मतगणना के बाद शुक्रवार रात को घाटों का संचालन फिर से शुरू किया गया, जिससे कई दिनों से खड़ी बालू लदी वाहनों ने अपनी यात्रा शुरू की. इन वाहनों के गंतव्य की ओर रवाना होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कृति कमल ने यह भी बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है और शीघ्र ही शहरवासियों को इस समस्या से राहत मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
