Jehanabad : ट्रेन की चपेट में आने से झारखंड का मजदूर घायल

शनिवार की शाम मखदुमपुर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को ग्रामीणों के सहयोग से आनन- फानन में रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | July 26, 2025 11:14 PM

जहानाबाद नगर. शनिवार की शाम मखदुमपुर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को ग्रामीणों के सहयोग से आनन- फानन में रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.

जानकारी देते हुए घायल युवक संदीप तिर्की (32) ने बताया कि वे झारखंड का रहने वाला है और मखदुमपुर में डेरा लेकर अपनी बीबी-बच्चों के साथ रहता है तथा यहीं पर मजदूरी का काम करता है. शनिवार को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वह घायल हो गया. डॉक्टर ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है