Jehanabad : शिक्षक समस्याओं के समाधान को लेकर संगठनों का संयुक्त मोर्चा गठित
स्थानीय निजी भवन में जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों यथा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन गोपगुट की बैठक राम उदय कुमार की अध्यक्षता में की गयी.
जहानाबाद नगर
. स्थानीय निजी भवन में जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों यथा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन गोपगुट की बैठक राम उदय कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में विभिन्न शिक्षक संगठनों के संघ पदधारक, शिक्षक था बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल से सत्येंद्र कुमार, सूदर्शन कुमार, मुकेश कुमार भारती, बृजनंदन कुमार, जनरल इरशाद, मुकेश कुमार, नागेश्वर कुमार, अजय कुमार, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के शंभू कुमार, राम प्रसाद, अनिल कुमार, बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन गोप गुट के संदीप पासवान, दानिश अकबर अली, गणेश कुमार, धनंजय कुमार, धनंजय कुमार, शंकर चौधरी सहित दर्जनों शिक्षक नेता मौजूद रहे. बैठक में सभी नेताओं ने जिले के समस्या वर्षों से लंबित रहने यथा 6 महीने से सेवा पुस्त कार्यालय में लंबित रखने, सभी प्रकार के एरियर का भुगतान करने, प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान करने, बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को निर्धारित दर पर एचआरए भुगतान करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों का सेवांत लाभ समय देने, शिक्षकों का एचआरएमएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनमानी पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया गया. जबकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सभी शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान करने, सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान करने एवं सभी प्रकार की समस्या का निदान करने के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी एवं शिक्षक संघ के द्वारा समस्या निदान करने के लिए कई बार पत्राचार करने, संघ शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर समस्या निदान करने का आग्रह के बावजूद भी जिले के शिक्षा पदाधिकारी नजरअंदाज़ एवं मनमानी करते आ रहे हैं. निरीक्षण के नाम पर शिक्षा में सुधार के बजाय शिक्षकों को निलंबन सहित आर्थिक दोहन किया जाता आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
