Jehanabad : बीज वितरण के दौरान उमड़ी किसानों की भारी भीड़
गुरुवार की दोपहर मखदुमपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में चना बीज वितरण को लेकर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्थिति यह थी कि कार्यालय खुलते ही महिला एवं पुरुष किसान अलग-अलग कतारों में खड़े हो गए, लेकिन समय बीतने के साथ भीड़ इतनी बढ़ गई कि व्यवस्था संभालना मुश्किल होता दिखा.
मखदुमपुर.
गुरुवार की दोपहर मखदुमपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में चना बीज वितरण को लेकर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्थिति यह थी कि कार्यालय खुलते ही महिला एवं पुरुष किसान अलग-अलग कतारों में खड़े हो गए, लेकिन समय बीतने के साथ भीड़ इतनी बढ़ गई कि व्यवस्था संभालना मुश्किल होता दिखा.
किसान भवन के मुख्य द्वार पर किसानों का झुंड ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो अफरा-तफरी का माहौल बन गया हो. कई लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, जिससे कतारें बार-बार टूट रही थीं. स्थानीय किसान राकेश कुमार, कमलेश कुमार और सोनी देवी ने बताया कि वे दो घंटे से अधिक समय से लाइन में खड़े हैं, लेकिन भीड़ के सामने कुछ भी संभव नहीं हो पा रहा है. उनका कहना था कि बीज वितरण की प्रक्रिया धीमी होने से किसानों में नाराज़गी बढ़ रही है. कई किसानों ने यह भी बताया कि भीड़ बढ़ने के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो रही है और किसान परेशान हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बेला विर्रा, भैख , पुनहदा सहित कई पंचायतों के किसानों को चना बीज वितरण की सूचना दी गई थी. इसके चलते विभिन्न पंचायतों से आए किसानों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक रही. अचानक बढ़ी भीड़ के कारण न केवल किसान भवन परिसर में अव्यवस्था हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
