jehanabad News : महेंदिया में खेलते समय ट्रैक्टर से दबकर ढाई साल की बच्ची की मौत, चालक पुलिस के हवाले

महेंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में गुरुवार को खेलते समय एक ढाई साल की मासूम बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आकर दब गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान अरविंद दास की पुत्री के रूप में हुई है. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 3, 2025 10:15 PM

कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में गुरुवार को खेलते समय एक ढाई साल की मासूम बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आकर दब गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान अरविंद दास की पुत्री के रूप में हुई है. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब जयपुर गांव में एक ट्रैक्टर को बैक किया जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण वहां खेल रही ढाई वर्षीया बच्ची ट्रैक्टर के नीचे आ गयी. ग्रामीणों ने बताया कि चालक ने सावधानी नहीं बरती और उसे शायद बच्ची के वहां होने का अंदाजा नहीं था. हादसे के बाद बच्ची की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि चालक की लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह रही. बच्ची की मौत से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सड़क हादसे में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

कलेर. बुधवार देर रात नेशनल हाइवे 139 पर कोनी-कुटी गांव के पास एक स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में एक युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है, जबकि दूसरे की स्थिति स्थिर है. दोनों युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर बेलसार बाजार से अपने गांव बोधबिगहा लौट रहे थे. इसी दौरान अरवल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क किनारे जा गिरे और बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना आपातकालीन सेवा 112 को दी और घायलों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची 112 नंबर की टीम ने दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 24 वर्षीय सोनू कुमार पिता विजय साव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उनकी स्थिति को नाजुक पाकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया. वहीं दूसरे युवक की हालत सामान्य बतायी जा रही है. महेंदिया पुलिस के अनुसार दोनों युवक बोधबिगहा गांव के निवासी हैं और किसी काम से बेलसार बाजार गये थे. लौटते वक्त यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है