Jehanabad : बारात में छोड़े गये पटाखे की चिंगारी से कपड़ा गोदाम में लगी आग

नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित बड़ी मस्जिद के पास गुरुवार की रात कपड़े की दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गयी.

By MINTU KUMAR | December 5, 2025 11:07 PM

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित बड़ी मस्जिद के पास गुरुवार की रात कपड़े की दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गयी. बताया जाता है कि बारात में छोड़े गये पटाखे की चिंगारी गोदाम में जा घुसी, जिससे आग भड़क उठी. जानकारी के अनुसार, विलास राय रामेश्वर प्रसाद की कपड़े की दुकान बड़ी मस्जिद के निकट है और ऊपरी मंजिल पर गोदाम बना हुआ है. देर शाम मेन रोड से एक बारात गुजर रही थी, इसी दौरान आसमान तारा पटाखा गोदाम में जा गिरा. शुरू में किसी को भनक नहीं लगी, लेकिन कुछ देर बाद धुआं और लपटें उठने लगीं तो लोगों को घटना की जानकारी हुई. आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी. दुकानदार घर से तत्काल मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और बाद में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान गोदाम में रखे करीब एक लाख रुपये मूल्य के कपड़े और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है