Jehanabad : आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, केस दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के इरकी और प्रेम नगर होरिलगंज में आपसी विवाद को लेकर सोमवार को पड़ोसी के बीच मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं.

By MINTU KUMAR | November 24, 2025 10:46 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी और प्रेम नगर होरिलगंज में आपसी विवाद को लेकर सोमवार को पड़ोसी के बीच मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इरकी निवासी सीमा कुमारी ने पड़ोस की चिंता देवी सहित कई लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि इससे दो दिन पूर्व चिंता देवी ने भी सीमा कुमारी एवं अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी थी. वहीं दूसरी घटना प्रेम नगर होरिलगंज की है, जहां मुहल्ले की माधुरी देवी ने दो नामजद सहित चार लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों घटनाओं के पीछे पाटीदार गोतिया विवाद होने की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है. जांच के बाद भी आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है