Jehanabad : दुकान के सामने गिरी पेड़ की सूखी डाल, हादसा टला

रविवार को हुलासगंज बाजार में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अचानक एक विशाल सूखी डाल टूटकर सड़क किनारे स्थित दुकान के सामने जोरदार आवाज के साथ आ गिरी.

By MINTU KUMAR | November 30, 2025 10:53 PM

हुलासगंज. रविवार को हुलासगंज बाजार में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अचानक एक विशाल सूखी डाल टूटकर सड़क किनारे स्थित दुकान के सामने जोरदार आवाज के साथ आ गिरी. उसी जगह आधा दर्जन से अधिक महिलाएं खड़ी थीं, जो कुछ सेकंड के अंतर से एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गयी. लोगों ने इसे ईश्वर की कृपा बताते हुए राहत की सांस ली. डाल गिरने से वहां खड़े यात्रियों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य से किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि डाल कुछ दूरी पर गिरती, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो सकते थे और बाजार में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो सकते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि हुलासगंज बाजार स्थित एसएच-4 गया–पटना मुख्य मार्ग के दोनों ओर दर्जनों पुराने और ऊंचे वृक्ष खड़े हैं. इनमें से कई पेड़ों की मोटी डालियां सूख चुकी हैं, जो कभी भी गिर सकती हैं. हल्की हवा में भी इन डालों के टूटने की घटनाएं आम हो गयी हैं. लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले अंचलाधिकारी के निर्देश पर कई जर्जर पेड़ों को काटकर हटाया गया था, लेकिन अब भी कई पेड़ गंभीर खतरा बने हुए हैं. दुकानदारों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में स्थित सूखे और कमजोर वृक्षों की पहचान कर तत्काल हटाया जाए, ताकि भविष्य में किसी तरह की जनहानि न हो. स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे स्वयं अधिकारियों से मिलकर इस मुद्दे को मजबूती से उठायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है