Jehanabad : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गयी साइकिल रैली

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | October 12, 2025 10:48 PM

जहानाबाद नगर.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता साइकिल रैली डीएम आवास से प्रारंभ होकर काको मोड़, अरवल मोड़, अस्पताल मोड़, वत्तीस भंवरिया, आंबेडकर चौक होते हुए गांधी मैदान में जाकर समाप्त हुआ. मतदाता जागरूकता साइकिल रैली उच्च विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं के साथ स्काउट एण्ड गाइड के कार्यकर्त्ता शामिल हुए. मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन विभिन्न मतदाता जागरूकता रैली के साथ किया गया. मतदाता जागरूकता साइकिल रैली के बाद स्थानीय गांधी मैदान में डीडीसी द्वारा मतदाताओं एवं छात्र-छात्राओं तथा स्काउट एंड गाइड के कार्यकर्ताओं को मतदाता शपथ दिलाया गया तथा मतदान में स्वयं शामिल होने के साथ-साथ अपने आसपास के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

उक्त कार्यक्रम में डीडीसी के अलावे एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग राजीव कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, एडीएम विशेष कार्यक्रम तेजनारायण राय, एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा, निदेशक, डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा , प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सह सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूनम कुमारी, डीइओ सरस्वती कुमारी, नोडल पदाधिकारी जिला स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजेता रंजन, सहायक नोडल पदाधिकारी जिला स्वीप कोषांग सह डीपीओ सुष्मिता भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है