Jehanabad : दंपती को बंधक बना 25 हजार नकद व चांदी की लूट

हरनीटांड़ गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित मो मुमताज अहमद और उनकी पत्नी रूबी खातून के अनुसार उनके घर में देर रात चार लोग दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर गये और दोनों पति-पत्नी को बंधक बना कर बक्से का ताला तोड़ लगभग 25 हजार रुपये नकद और चांदी का पायल सहित कुछ अन्य सामान की लूट कर लूटेरे फरार हो गये.

By MINTU KUMAR | July 25, 2025 11:07 PM

मखदुमपुर. हरनीटांड़ गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित मो मुमताज अहमद और उनकी पत्नी रूबी खातून के अनुसार उनके घर में देर रात चार लोग दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर गये और दोनों पति-पत्नी को बंधक बना कर बक्से का ताला तोड़ लगभग 25 हजार रुपये नकद और चांदी का पायल सहित कुछ अन्य सामान की लूट कर लूटेरे फरार हो गये. शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित मो मुमताज ने बताया कि वे बेहद गरीब परिवार से आते हैं और गुरुवार की रात वे अपने घर में खाना खाकर सो गये थे. उनकी पत्नी गर्भवती है और वह दूसरे कमरे में लेटी हुई थी. उन्हें नींद नहीं आयी थी. इसी बीच हमारे घर का दीवार फांदकर चार लोगों की संख्या में अज्ञात लोग हमारे घर में प्रवेश कर हमारे घर में रखे लगभग 25 हजार नकद व चांदी का पायल लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि हमारी पत्नी जब हल्ला करना चाही तो वे लोग हमारी पत्नी और हमें डरा-धमका कर घर में बंद कर दिया. इधर, मखदुमपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मो मुमताज बेहद गरीब परिवार से आते हैं. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी तथा टेक्निकल अनुसंधान की टीम घटनास्थल पर जाकर जांच कर चुकी है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है