Jehanabad : पोखर में गिरने से बच्चे की गयी जान
थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थिति छोटी पनिहास (मीठा पोखर ) में शनिवार की दोपहर पानी में गिरने से बच्चे की मौत हो गयी. म
काको. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थिति छोटी पनिहास (मीठा पोखर ) में शनिवार की दोपहर पानी में गिरने से बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के सुरेंद्र यादव के आठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रुप में की गयी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आदित्य अपने एक दोस्त के साथ पोखर पर खेल रहा था. इसी दौरान उसका पांव फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चला गया जिसकी सूचना उसके साथ खेल रहे बच्चे ने उसके घर जाकर परिजनों को दी. घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों तथा ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला तथा उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां उसकी जांच-पड़ताल कर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं काको थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
