Jehanabad : बिजली चोरी को लेकर पांच लोगों पर केस दर्ज

शहर तेलपा थाना क्षेत्र के मोती चक गांव में बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी कर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे पांच लोगों पर कनीय अभियंता ब्रज भूषण कुमार के द्वारा पांच लोगों राम विनय पासवान पर 44242 रुपये ,सीता देवी पति शिव प्रताप सिंह पर 23124 रुपये

By MINTU KUMAR | August 20, 2025 11:04 PM

करपी. शहर तेलपा थाना क्षेत्र के मोती चक गांव में बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी कर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे पांच लोगों पर कनीय अभियंता ब्रज भूषण कुमार के द्वारा पांच लोगों राम विनय पासवान पर 44242 रुपये ,सीता देवी पति शिव प्रताप सिंह पर 23124 रुपये , राजेश पाठक पर 13025 रुपये, सुधीर कुमार पर 17256 रुपये तथा कलवलिया विगहा निवासी रामानंद सिंह पर 19856 रुपये का जुर्माना लगाते हुए शहर तेलपा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कनीय अभियंता ने बताया कि जो लोग भी चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़े जायेंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

इमामगंज बाजार से बाइक की चोरी

वंशी. इमामगंज थाना क्षेत्र के एनएच 110 इमामगंज बाजार में खड़ी बाइक को चोरों ने चुरा लिया. डॉ सुधांशु ने बाइक चोरी की घटना की लिखित शिकायत इमामगंज थाना में जाकर थानाध्यक्ष से किया है. उन्होंने बताया कि अपनी बाइक इमामगंज बाजार स्थित मेडिकल हॉल के पास बरगद पेड़ के पास खड़ी कर रोगी को शुगर जांच करा रहे थे. इसी बीच कुछ देर बाद जैसे ही बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है