Jehanabad : बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, तीन घायल

कल्पा थाना क्षेत्र के धंधरबिगहा गांव में बच्चों के बीच विवाद को लेकर उनके घर के बड़े लोग आपस में उलझ गये जिसके कारण पहले तू-तू मैं-मैं हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गयी.

By MINTU KUMAR | July 11, 2025 10:23 PM

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के धंधरबिगहा गांव में बच्चों के बीच विवाद को लेकर उनके घर के बड़े लोग आपस में उलझ गये जिसके कारण पहले तू-तू मैं-मैं हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गयी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि देवी विंद के बच्चे पड़ोस और गोतिया के बच्चों से झगड़ पड़े. इसको लेकर घर के बड़े झगड़े में कूद पड़े. इस घटना में देवी विंद के अलावा उनकी पत्नी ज्योति विंद व उनकी मां भी घायल हो गयी.

पुलिस ने चार नशेड़ियों को किया गिरफ्तार

काको. भेलावर तथा पाली थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में झूमते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. भेलावर थाना प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि गश्ती के क्रम में पिंजोरा गांव के समीप से सूरज कुमार, सोना कुमार तथा संदीप कुमार को शराब के नशे में झूमते पकड़ा गया है. वहीं पाली थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि सैदाबाद गांव निवासी संजीत पासवान को पकड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है