Jehanabad : बिहटा महादलित टोला में दिखा 12 फुट का अजगर
बिहटा महादलित टोला में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब स्थानीय लोगों ने गलियों में एक 12 फुट का सांप को रेंगते हुए देखा़
हुलासगंज.
बिहटा महादलित टोला में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब स्थानीय लोगों ने गलियों में एक 12 फुट का सांप को रेंगते हुए देखा़ शुरुआत में गांव में अफवाह फैल गई कि कोई जहरीला सांप घुस आया है, लेकिन कुछ देर बाद इसकी पहचान एक अजगर के रूप में हुई़ सांप को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई और कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे़ ग्रामीणों ने पहले मौके पर मौजूद युवकों की मदद से अजगर को नियंत्रित करने की कोशिश की और बाद में उसे पछियारीबिगहा निवासी एक पारंपरिक सपेरे को सौंप दिया. इस बीच घटना की सूचना हुलासगंज पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग से संपर्क किया. वन विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में हुलासगंज पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने संयुक्त रूप से सुरक्षित तरीके से अजगर को रेस्क्यू किया. टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू की. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अजगर एक विषहीन प्रजाति है. आकार में बड़ा और ताकतवर होने के बावजूद यह इंसानों को नहीं काटता, लेकिन अपनी पकड़ और शरीर की मजबूती के कारण किसी बड़े जानवर या बच्चे के लिए खतरा बन सकता है. अधिकारियों के अनुसार यह अजगर अभी कम आयु का था और संभवतः भोजन की तलाश में आवासीय क्षेत्र की ओर भटक आया होगा. अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिससे किसी बड़ी घटना को टालने में सफलता मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
