Jehanabad : घर से 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार
नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवरिया स्थित एक घर से तस्कर द्वारा बिक्री के लिए छुपा कर रखे गये 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवरिया स्थित एक घर से तस्कर द्वारा बिक्री के लिए छुपा कर रखे गये 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस की भनक पाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि बरामद शराब 50 हजार रुपये से ऊपर की कीमत की बतायी जाती है. शराब जहां से बरामद किया गया है, वह घर देवरिया मुहल्ले का रहने वाला मुकेश कुमार उर्फ बौना यादव का बताया जाता है जिसके गौशाला से गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद की गई है. बरामद सभी शराब आईकॉनिक व्हाइट 375 एमएल का बताया जाता है. वहीं बताया जाता है कि शराब तस्कर गौशाला स्थित घर में रखे भूसे में छुपा कर रखा गया था, जहां पुलिस ने तलाशी के क्रम में बड़ी मात्रा में शराब बरामद की. सभी शराब प्लास्टिक के बड़े गैलन में छुपा कर रखा गया था. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर काफी दिनों से शराब के धंधे में लिप्त था जो डिमांड के अनुसार लोगों को ऊंचे दाम पर शराब मुहैया कराता था और इस धंधे में वह काफी दिनों से था. पुलिस बरामद शराब के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
