Jehanabad : कार से 85 लीटर विदेशी शराब बरामद

उत्पाद विभाग के द्वारा आगामी होली पर्व को लेकर शराब के तस्करी करने वालों पर विशेष छापेमारी अभियान चलायी जा रही है,

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:24 PM

अरवल. उत्पाद विभाग के द्वारा आगामी होली पर्व को लेकर शराब के तस्करी करने वालों पर विशेष छापेमारी अभियान चलायी जा रही है, जिसके तहत जिला के करपी प्रखंड के बैरबिगहा गांव के समीप वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 31 पेटी में 285 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब के साथ दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान कुंदन कुमार पटना और सुजीत कुमार बख्तियारपुर निवासी के रूप में की गयी है. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक रंजीता कुमारी, निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, जय लक्ष्मी, विवेक कुमार धनंजय कुमार शामिल थे.

बधार से एक ही रात दो सबमर्सिबल की चोरी

मखदुमपुर.

शनिवार की रात नगर पंचायत मखदुमपुर के कंसारा गांव स्थित बधार से अज्ञात चोरों ने एक ही रात दो सबमर्सिबल मोटर पंप की चोरी कर ली. इस बाबत रविवार की सुबह आठ बजे पीड़ित किसान सोनू कुमार एवं लालबहादुर यादव ने बताया कि गांव के बधार में खेतों की पटवन को लेकर सबमर्सिबल मोटर पंप लगा हुआ था, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. वहीं चोरी की घटना की जानकारी पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि ललन यादव ने पीड़ित किसानों से मिलकर जानकारी लिया. उन्होंने जिला प्रशासन से चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया. उन्होंने कहा कि अभी गेंहू का फसल लगा हुआ है और इस समय सबमर्सिबल मोटर चोरी होने से किसानों को परेशानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है