Jehanabad : चुनाव के दूसरे चरण के लिए जिले के 8 लाख मतदाता तैयार

विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में मंगलवार को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा. जिले के 8 लाख 8 हजार 152 मतदाता मंगलवार को 1009 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

By MINTU KUMAR | November 10, 2025 10:49 PM

Jehanabad Election. जहानाबाद नगर. विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में मंगलवार को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा. जिले के 8 लाख 8 हजार 152 मतदाता मंगलवार को 1009 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए पोलिंग पार्टी सोमवार को डिस्पैच सेंटर से इवीएम लेकर सुरक्षा बल के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गयी है. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. सभी बूथ पर सीपीएमएफ की तैनाती की गयी है. इसके अलावा बूथ पर जिला पुलिस के साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. वहीं पेट्रोलिंग टीम, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. जिले के तीनों विधानसभा के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर से सोमवार को मतदान कर्मी इवीएम के साथ रवाना हो गये. वे सीधे मतदान केंद्र पर जाएंगे, डिस्पैच सेंटर पर डीएम व एसपी की उपस्थिति में इवीएम का वितरण किया गया. जबकि रविवार को ही सामान्य मतदान सामग्री का वितरण किया गया था. इस दौरान डीएम-एसपी ने मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित जानकारी भी दियाृ. डीएम ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जहां से मतदान कर्मी मतदान केंद्र के लिए सुरक्षा बलों के साथ जीपीएस लगे वाहन से रवाना हुए हैं. वोटिंग को लेकर सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में मतदान कर्मी और पुलिस के जवान इवीएम को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे. डीएम ने बताया कि जिले में 1009 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर 8 लाख 8 हजार 152 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है