Jehanabad : राजस्व महाअभियान शिविर में 73 आवेदन हुए प्राप्त

राजस्व महाअभियान के तहत कुर्रे पंचायत भवन में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | August 22, 2025 11:22 PM

घोसी. राजस्व महाअभियान के तहत कुर्रे पंचायत भवन में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर सीओ सुधीर तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुई. सीओ ने बताया कि आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर में कुल 73 रैयतों से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसे सभी प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए निष्पादन किया जायेगा. आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर में जिला अपर समाहर्ता राजस्व अनिल कुमार सिन्हा भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को उबेर पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है