jahanabad News : शहर में एटीएम कार्ड बदल कर 64 हजार रुपये की अवैध निकासी
शहर में एटीएम और बैंक परिसर के इर्द-गिर्द सक्रिय जालसाज गिरोह ने एक रिटायर्ड कर्मी को अपना शिकार बना लिया. खुद को बैंककर्मी बताकर झांसा देने वाले ठग ने वृद्ध का एटीएम कार्ड बदल डाला और दो अलग-अलग खातों से कुल 64,500 रुपये की अवैध निकासी कर ली.
जहानाबाद. शहर में एटीएम और बैंक परिसर के इर्द-गिर्द सक्रिय जालसाज गिरोह ने एक रिटायर्ड कर्मी को अपना शिकार बना लिया. खुद को बैंककर्मी बताकर झांसा देने वाले ठग ने वृद्ध का एटीएम कार्ड बदल डाला और दो अलग-अलग खातों से कुल 64,500 रुपये की अवैध निकासी कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के ऐनवां स्थित वास्तु विहार की है. पीड़ित ने इस संबंध में नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. रिटायर्ड कोल फील्ड कर्मी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वह छह मई को पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा स्थित एटीएम से पैसे निकालने गये थे वहां एक अजनबी व्यक्ति पहले से मौजूद था, जिसने खुद को बैंककर्मी बताकर तेजी से निकासी करने की सलाह दी. पीएनबी की एटीएम से जब रुपये नहीं निकले तो वह एसबीआइ की एटीएम में गये, जहां वही व्यक्ति फिर से मिला और मदद करने की पेशकश की. पीड़ित के अनुसार, उस व्यक्ति ने पीएनबी और एसबीआइ दोनों एटीएम कार्ड लेकर मशीन में डाला और उनसे पिन कोड डालने को कहा पीड़ित ने पिन कोड डाला, जिसे जालसाज ने देख लिया और कार्ड बदल कर नकली कार्ड लौटा दिया. कुछ देर बाद पीड़ित अपने घर लौटे तो मोबाइल पर 24,500 रुपये (पीएनबी खाते से) और 40,000 रुपये (एसबीआइ खाते से) निकासी का मैसेज मिला कार्ड की. जांच करने पर पता चला कि असली एटीएम कार्ड बदल दिया गया है. इस मामले में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. बता दें कि इसी तरह की घटना दो दिन पहले भी हुई थी, जब बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों ने 50 हजार रुपये छीन लिए थे हाल के दिनों में एटीएम से जुड़ी ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
