Jehanabad : वाहन जांच में वसूला गया 62 हजार जुर्माना

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | January 16, 2026 11:23 PM

जहानाबाद. यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को शहर व ग्रामीण इलाके के विभिन्न चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से कुल 62 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए. ट्रैफिक इंस्पेक्टर आलोक कुमारने बताया कि जांच अभियान के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गयी. विशेष रूप से मोटरसाइकिल चालकों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण और हेलमेट की जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है