Jehanabad News : जिले में सूची से हटाये गये 53 हजार नाम, नहीं जमा हो रहे दावा-आपत्ति

निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत जहानाबाद जिले में 53 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 7, 2025 10:03 PM

जहानाबाद नगर. निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत जहानाबाद जिले में 53 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं. इनमें 17,619 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 30,000 से अधिक लोग स्थायी रूप से बाहर जा चुके हैं या उनका पता नहीं चल पाया है. वहीं, 4,794 मतदाता दूसरे स्थानों पर पंजीकृत पाये गये. पहले जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 8,34,402 थी, जो अब घटकर 7,81,313 हो गयी है. इनमें 4,13,986 पुरुष, 3,67,310 महिला और 17 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. जिले में कुल 1,009 मतदान केंद्र हैं. वर्तमान में मतदाता जेंडर रेश्यो 887 है. अर्हता तिथि एक जुलाई, 2025 के आधार पर 26 जुलाई तक प्राप्त गणना प्रपत्रों के अनुसार एक अगस्त को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशित किया गया. जिन योग्य नागरिकों ने 26 जुलाई तक प्रपत्र जमा नहीं किये थे वे एक अगस्त से एक सितंबर के बीच प्रपत्र-6 (घोषणा पत्र और आवश्यक दस्तावेज सहित) बीएलओ को जमा कर सकते हैं. इसके लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों, नगर परिषद कार्यालयों और नगर पंचायत कार्यालयों में एक सितंबर तक विशेष कैंप चलाये जा रहे हैं. हालांकि कैंपों में बीएलओ की उपस्थिति के बावजूद बहुत कम मतदाता दावा या आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. अधिकतर वे ही आ रहे हैं जो पहली बार मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहते हैं. प्रशासन द्वारा सभी बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया है और दावा-आपत्तियों के निबटारे को लेकर निर्देश भी दिये गये हैं. प्रखंड व नगर निकाय स्तर पर नियमित समीक्षा की जा रही है. ऑनलाइन माध्यम से भी मतदाता अपना दावा या आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 24 के तहत असंतुष्ट व्यक्ति पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी, फिर 30 दिनों के भीतर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपील कर सकता है. प्रशासन का उद्देश्य अधिकतम योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है