Jehanabad News : दो महिलाओं को उचक्कों ने बनाया निशाना, झांसे में लेकर 50 हजार रुपये किये गायब

शहर से सटे कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी स्थित पीएनबी बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रही दो महिलाओं को उचक्कों ने निशाना बनाया और रुपये गिनने के बहाने कुल 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 27, 2025 10:07 PM

जहानाबाद. शहर से सटे कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी स्थित पीएनबी बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रही दो महिलाओं को उचक्कों ने निशाना बनाया और रुपये गिनने के बहाने कुल 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर उचक्का गिरोह की शिकार हुई दोनों महिलाओं ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. बताया गया कि भिठिया निवासी रेखा देवी एवं कल्पा की संजू देवी गुरुवार को बैंक से पैसे निकालने गयी थीं. इस दौरान ग्राहक के वेश में आये तीन उचक्कों ने महिलाओं को भरोसा दिलाया और बैंक के समीप रुपये गिनने के बहाने रेखा देवी से 26 हजार एवं संजू देवी से 24 हजार रुपये कुल 50 हजार रुपये छीन कर भाग गये. महिलाओं ने शोर-शराबा किया, लेकिन उचक्के पहले ही काफी दूर जा चुके थे. घटना के दौरान महिलाएं सभी पैसे नहीं देती, जिससे कुछ रकम बच गयी. भीड़ के जुटने और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस तकनीकी बिंदुओं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उचक्कों की पहचान करने तथा उन्हें गिरफ्तार करने में लगी हुई है. इस घटना ने शहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है और लोगों में भय उत्पन्न किया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा और फरार रकम की बरामदगी सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है