Jehanabad : छापेमारी अभियान में 45 लीटर शराब जब्त

शकुराबाद थाने की पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाकर फौलादपुर से उत्तर बधार से गुप्त सूचना के आधार पर 45 लीटर छुपा कर रखे महुआ शराब को बरामद किया है.

By MINTU KUMAR | August 8, 2025 10:41 PM

रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाकर फौलादपुर से उत्तर बधार से गुप्त सूचना के आधार पर 45 लीटर छुपा कर रखे महुआ शराब को बरामद किया है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फौलादपुर के बधार में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. सूचना मिलते ही छापेमार दल का गठन कर ज्यो ही वहां भेजा गया, पुलिस को आते देख शराब धंधेबाज तो भागने में सफल हो गये लेकिन पुलिस ने शराब बरामद कर ली है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात शराब संचालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं किसके द्वारा वहां पर शराब बिक्री किया जा रहा था, इसकी पुलिस पहचान में जुट गयी है. जैसे ही पहचान होता है वैसे ही उन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. शराब के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी रहेगा. किसी भी कीमत पर शराब तस्कर को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है