Jehanabad : छापेमारी में 45 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

चुनाव के मद्देनज़र वारंटियों व फरार अभियुक्तों की धर-पकड़ के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से हुलासगंज पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा हुलासगंज थाना क्षेत्र के अदरखी बिगहा गांव में छापेमारी की गयी.

By MINTU KUMAR | October 30, 2025 11:16 PM

हुलासगंज

. चुनाव के मद्देनज़र वारंटियों व फरार अभियुक्तों की धर-पकड़ के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से हुलासगंज पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा हुलासगंज थाना क्षेत्र के अदरखी बिगहा गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 45 लीटर देसी शराब बरामद की. हालांकि, प्रशासनिक कार्रवाई की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि अदरखीबिगहा गांव में देसी शराब का धंधा चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. मौके से 45 लीटर देसी शराब बरामद हुई, लेकिन तस्कर फरार हो गया. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी निरंतर चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है