Jehanabad : बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 310 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता अब सतर्क हो जाएं, क्योंकि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

By MINTU KUMAR | November 18, 2025 10:34 PM

जहानाबाद सदर

. बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता अब सतर्क हो जाएं, क्योंकि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

लगातार छह महीने से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले और 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गयी है. इसके आधार पर कंपनी ने कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है. कंपनी द्वारा गठित टीम ने अब तक 310 ऐसे उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया है, जिसके बाद उनके घरों की बिजली गुल हो गयी है. यह अभियान दो दिन पहले शुरू किया गया था और लगातार जारी है. अभियान को प्रभावी बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों का गठन किया गया है. जहानाबाद शहरी क्षेत्र में सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है, जबकि मखदुमपुर, रतनी फरीदपुर, घोसी और हुलासगंज में जूनियर इंजीनियरों के नेतृत्व में टीमें कार्य कर रही हैं. टीम के सदस्य सूची के अनुसार उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंचकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहे हैं. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि बकाया राशि जमा करने पर कनेक्शन पुनः बहाल कर दिया जायेगा. विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने की अपील की है ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है