Jehanabad : मकर संक्रांति पर महिलाओं के खाते में जायेंगे “30 हजार : तेजस्वी

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है, और इसी के चलते चुनावी सरगर्मी चरम पर है.

By MINTU KUMAR | November 9, 2025 10:49 PM

Jehanabad Election. कुर्था/अरवल . विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है, और इसी के चलते चुनावी सरगर्मी चरम पर है. इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी सुदय यादव के समर्थन में कुर्था हाईस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़े ऐलान किये. तेजस्वी यादव ने कहा कि बस उन्हें मौका दिया जाए, तो मकर संक्रांति के दिन माई-बहन योजना के तहत राज्य की महिलाओं के खाते में 30 हजार रुपये भेजे जायेंगे. उन्होंने यह भी वादा किया कि उनकी सरकार हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करायेगी. सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जनसैलाब देखकर तेजस्वी ने कहा कि यह भीड़ बदलाव की लहर का संकेत है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में बदलो सरकार, बदलो बिहार के नारे के साथ महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी. महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के प्रत्याशी महानंद सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए जनता का अपार समर्थन मिलने पर विश्वास जताया कि वे भारी बहुमत से जीतकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने में योगदान देंगे.

सरकार बनते ही हर घर में एक नौकरी मिलेगी

घोसी. राजद नेता तेजस्वी यादव रविवार को घोसी के गोड़सर खेल मैदान में इंडिया समर्थित उम्मीदवार रामबली सिंह यादव के सर्मथन में पहुंचे. यादव ने सभा में अपनी सरकार बनने पर हर घर में एक नौकरी देने का वादा किया. उनकी सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सिंचाई के बेहतर इंतजाम होंगे. तेजस्वी ने आगे कहा कि 17 माह की सरकार में हम नौकरी देने का काम किया है. सभा में उपस्थित लोगों से 11 तारीख को रामबली सिंह यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि आप लोग कहें तो वे रामबली को पहले ही विजयी माला पहना देंगे. इसके बाद उम्मीदवार को तेजस्वी यादव विजयी माला पहनाई और हेलीकॉप्टर उड़ चला. सभा स्थल पर समर्थक मौजूद थे. चुनावी सभा में राजद के जहानाबाद के पूर्व विधायक सच्चिदानंद यादव, राजद नेता मुज्फर हुसैन राही, पूर्व विधायक सतीश दास, पूर्व प्रमुख सुनील कुमार, संजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है