जहानाबाद में 1966 सैंपल की हुई जांच, 9 मिले कोरोना पॉजिटिव

जहानाबाद नगर. जिले को कोरोना संक्रमणमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सैंपल जांच कराया जा रहा है. बीते पांच दिनों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैंपल की जांच किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संक्रमितों की पहचान किया जा सके और समाज को संक्रमण से मुक्त बनाया जा सके.

By Prabhat Khabar | September 23, 2020 11:36 PM

जहानाबाद नगर. जिले को कोरोना संक्रमणमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सैंपल जांच कराया जा रहा है. बीते पांच दिनों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैंपल की जांच किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संक्रमितों की पहचान किया जा सके और समाज को संक्रमण से मुक्त बनाया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 1966 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 9 संक्रमित मिले. विभाग द्वारा प्रतिदिन जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक कैंप लगाकर सैंपल जांच कराया जा रहा है जिससे कि संक्रमण के खतरे को समाप्त किया जा सके. जिले में वर्तमान में संक्रमण दर मात्र 0.5 प्रतिशत है. जबकि रिकवरी दर 95 प्रतिशत है. ऐसे में जिले को संक्रमणमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्परता के साथ काम कर रही है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में 197 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 1 संक्रमित मिला. वहीं पीएचसी सिकरिया द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाके में कैंप लगाकर 312 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 1 पॉजिटिव मिला. पीएचसी हुलासगंज द्वारा 229 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 1 पॉजिटिव मिला. पीएचसी मोदनगंज द्वारा 181 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 3 पॉजिटिव मिले.

पीएचसी काको द्वारा 238 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 1 पॉजिटिव मिले. रेफरल अस्पताल मखदुमपुर द्वारा 292 सैंपल की जांच की गयी, सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ. पीएचसी घोसी द्वारा 230 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 1 पॉजिटिव मिला. पीएचसी रतनी-फरीदपुर द्वारा 287 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 1 पॉजिटिव मिला. विभाग द्वारा बताया गया कि बुधवार को 1966 सैंपल की जांच हुई जिसमें 1635 सैंपल की जांच एंटीजन किट से, 124 सैंपल की जांच ट्रू-नेट से तथा 207 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर द्वारा किया गया. जिले में अब तक करीब 1 लाख 30 हजार सैंपल की जांच की गयी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version