Jehanabad : नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में 19 के पर्चे हुए रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव होना है. इसके लिए 10 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होना है. नामांकन के पहले तथा दूसरे दिन जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कोई भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया था.

By MINTU KUMAR | October 21, 2025 10:46 PM

जहानाबाद नगर. बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव होना है. इसके लिए 10 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होना है. नामांकन के पहले तथा दूसरे दिन जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कोई भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया था. हालांकि नामांकन के तीसरे दिन जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया था. जबकि चौथे दिन जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशी तथा घोसी विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया था. नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को दस प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था. शनिवार को नामांकन के छठे दिन आठ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था. नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से 40 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सभी नामांकन पत्रों की पूरी गहनता के साथ जांच की गयी. जांच के बाद कई नामांकन पत्र रद्द किये गये. विभिन्न कारणों से नामांकन पत्रों को रद्द किया गया. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से 23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था. स्कूटनी के बाद 13 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, जबकि 10 प्रत्याशियों का नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया. जिन प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया उनमें जदयू के चंदेश्वर प्रसाद, आम आदमी पार्टी के बालेश्वर सिंह, राजद के राहुल कुमार, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमोद यादव, जन स्वराज के अभिराम सिंह, भागीदारी पार्टी के नीतीश कुमार, समाजवादी लोक परिषद के रंभा कुमारी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया के राजू कुमार, किसान संघर्ष समिति के सिद्धनाथ कुमार, निर्दलीय बबलू कुमार, रितेश कुमार, शशिरंजन कुमार तथा सत्येंद्र नारायण सिंहा शामिल हैं. वहीं जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया उनमें निर्दलीय निवास शर्मा, विकास वंचित इंसान पार्टी के अविनाश कुमार, जागरूक जनता पार्टी के पप्पू कुमार, निर्दलीय उदय कुमार, नेशनललिस्ट कांग्रेस पार्टी के इफ्तेशाम, बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के कृष्णकांत कुमार यादव, आजाद समाज पार्टी के कलामउद्दीन, जनशक्ति जनता दल के रंजन कुमार, राष्ट्रीय हिंद समाज पार्टी के संजय कुमार शामिल हैं. घोसी विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 12 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, जबकि 7 प्रत्याशियों का नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया. जिन प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया उनमें अनुराधा सिन्हा, बहुजन समाज पार्टी से, रामबली सिंह यादव, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) से, रितुराज कुमार, जनता दल (यूनाइटेड) से, इन्दु देवी, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) से, राकेश रौशन आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से, विजय शर्मा, भारतीय सार्थक पार्टी से, सरयु प्रसाद सिंह, किसान संघर्ष समिति से, प्रभात कुमार, जन सुराज पार्टी से, कमला कुमारी, निर्दलीय से, राजेश रंजन, निर्दलीय से, वासिफ ह हुस्नैन, निर्दलीय, सत्येन्द्र प्रसाद यादव, निर्दलीय शामिल है. वहीं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था. स्क्रुटनी के बाद 9 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, जबकि दो प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया. नामांकन वैध पाए जाने वाले प्रत्याशियों में रानी कुमारी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से, सुबेदार दास, राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से, शंकर स्वरुप राम, जन सुराज पार्टी से, प्रेम किशोर पासवान, भारतीय लोक चेतना पार्टी से, सुधीर चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से, छोटेलाल पासवान, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से, दिनेश पासवान, किसान संघर्ष समिति से, शैलेन्द्र चौधरी, निर्दलीय से तथा मीन्ता देवी, निर्दलीय शामिल है. जिला अंतर्गत तीनो विधानसभा क्षेत्र मे नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक किया गया, जिसके बाद मंगलवार को नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन का संविक्षा किया गया, जिसमें तीनो विधानसभा क्षेत्र मे कुल 34 वैध पाये गए, जिसमें जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 13, घोसी विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 तथा मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 09 आवेदन वैद्य पाये गए. 23 अक्टूबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है