Jehanabad :18 दिव्यांगजनों ने बैट्रीचालित साइकिल के लिए दिया आवेदन

प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए बैट्री चालित ट्राइसाइकिल व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छत्र योजना संबल के अंतर्गत दिव्यांगों को उक्त योजना के तहत सहायता प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | June 24, 2025 11:37 PM

करपी. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए बैट्री चालित ट्राइसाइकिल व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छत्र योजना संबल के अंतर्गत दिव्यांगों को उक्त योजना के तहत सहायता प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 18 दिव्यांगजनों ने बैट्रीचालित साइकिल के लिए आवेदन दिया है. इसके अतिरिक्त आठ लोगों के द्वारा वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आवेदन दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के हितार्थ बैटरी चालित साइकिल के लिए लिए गए आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है. इसके बाद उन्हें यंत्र उपलब्ध करवाएं जायेंगे. इसके साथ ही सरकार के द्वारा वृद्धजन पेंशन योजना में राशि की बढ़ोतरी किए गए हैं जिसके तहत लगाये गये शिविर में लोगों से आवेदन पत्र मांगें गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है