Jehanabad : 1450 को मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के 1450 छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलना है. विभाग द्वारा जिले के 1450 छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दिलाने का लक्ष्य के अनुरूप आवेदन लिया जा रहा है. पिछले साल जिले में लक्ष्य से लगभग 34 प्रतिशत अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दिलाया गया था. मौजूदा सत्र में 1450 छात्रों को लोन देने का लक्ष्य है.

By MINTU KUMAR | December 14, 2025 10:46 PM

जहानाबाद नगर.

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के 1450 छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलना है. विभाग द्वारा जिले के 1450 छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दिलाने का लक्ष्य के अनुरूप आवेदन लिया जा रहा है. पिछले साल जिले में लक्ष्य से लगभग 34 प्रतिशत अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दिलाया गया था. मौजूदा सत्र में 1450 छात्रों को लोन देने का लक्ष्य है.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य शिक्षा विभाग 12वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं की उत्तीर्णता के आधार पर लक्ष्य तय करता है. इस साल इंटरमीडिएट (12वीं ) उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 12 हजार से अधिक है. जिले में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वालों की संख्या अधिक है, ऐसे में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य भी अधिक रखा गया है. पिछले साल 1189 छात्रों को शिक्षा ऋण देने का लक्ष्य रखा गया था. अंतिम रूप से 1595 स्टूडेंट को पढ़ाई के लिए ऋण मिला. मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी संस्थानों में नामांकित छात्र-छात्राओं को कॉलेज फीस के लिए शिक्षा ऋण देने का प्रावधान है. इसके साथ लैपटॉप और हॉस्टल में रहने का खर्च सहित अधिकतम 4 लाख रुपए ऋण देने का प्रावधान है. ट्रांसजेंडर और दिव्यांग छात्र-छात्राओं को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने का प्रावधान है. छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण देने की योजना 2 अक्टूबर 2016 में शुरू हई थी. शुरुआत में राज्य सरकार गारंटर बन कर बैंकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दिलाती थी, लेकिन बैंकों से शिक्षा ऋण मिलने में आना-कानी और परेशानी के बाद राज्य सरकार ने शिक्षा वित्त निगम का गठन किया गया. सामान्य स्नातक, स्नातकोत्तर सहित इंजीनियरिंग और रोजगार परक कोर्स की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण देती है. एक विद्यार्थी को अधिकतम 4 लाख रुपए तक का लोन मिलता है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अधिक से अधिक छात्र आवेदन करें, इसके लिए शिक्षण संस्थानों में शिविर लगाकर उन्हें योजना की जानकारी दी गयी है. साथ ही उनसे आवेदन भी लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है