आपसी विवाद में पत्नी के साथ मिलकर धारदार हथियार से अपने जीजा की कर दी हत्या

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले के काको थानाक्षेत्र में बुधवार रात्रि में आपसी विवाद में हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने जीजा की धारदार हथियार से हत्या कर दी. काको थाना प्रभारी संजय शंकर ने बताया कि मृतक का नाम नीरज कुमार है जो कि काको बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 9:41 PM

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले के काको थानाक्षेत्र में बुधवार रात्रि में आपसी विवाद में हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने जीजा की धारदार हथियार से हत्या कर दी. काको थाना प्रभारी संजय शंकर ने बताया कि मृतक का नाम नीरज कुमार है जो कि काको बाजार में किराए के एक मकान में रहता था तथा परिवार के भरण पोषण के लिए आइसक्रीम बेचता था.

उन्होंने बताया कि आरोपी पवन की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस वारदात के बाद से फरार आरोपी पवन कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है.