Jehanabad : शहरी क्षेत्र में 12 पब्लिक टॉयलेट और 10 यूरिनल का होगा निर्माण
शहर के शहरी क्षेत्र में 12 स्थानों पर पब्लिक टॉयलेट और 10 स्थानों पर यूरिनल का निर्माण कराया जायेगा. नगर परिषद द्वारा निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
जहानाबाद नगर.
शहर के शहरी क्षेत्र में 12 स्थानों पर पब्लिक टॉयलेट और 10 स्थानों पर यूरिनल का निर्माण कराया जायेगा. नगर परिषद द्वारा निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. नगर परिषद का कहना है कि पब्लिक टॉयलेट का निर्माण होने से राहगीरों को सुविधा होगी और शहर-बाजार आने वाली महिलाओं की परेशानियों का समाधान होगा. साथ ही सड़क किनारे फैलने वाली गंदगी पर भी नियंत्रण मिलेगा.
राहगीरों और महिलाओं को होगी सुविधा : शहरी क्षेत्र में 12 स्थानों पर पब्लिक टॉयलेट और 10 स्थानों पर यूरिनल का निर्माण किया जायेगा. नगर परिषद द्वारा निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. सरकार द्वारा आधी आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए लगातार योजनाओं की घोषणा की जाती है, जिन पर अमल भी किया जाता है. इसके बावजूद शहरी क्षेत्र में महिलाओं और राहगीरों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी अभी भी महसूस की जाती है. जिला मुख्यालय में प्रतिदिन हजारों महिलाएं विभिन्न कार्यों के लिए आती हैं. कई स्थानों पर शौचालय तो हैं, लेकिन महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें निजी घरों का सहारा लेना पड़ता है. नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार, पब्लिक टॉयलेट और यूरिनल के निर्माण से महिलाओं को शहरी क्षेत्र में शौचालय की सुविधा मिलेगी और राहगीरों को भी लाभ होगा. इसके अलावा सड़क किनारे फैलने वाली गंदगी और अस्वच्छता पर भी नियंत्रण मिलेगा, जिससे स्वास्थ्य संबंधी बेहतर स्थिति बन सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
