Jehanabad : लोक शिकायत के 12 मामलों की हुई सुनवाई
जिले में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने 20 नवंबर को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त अपीलीय मामलों की सुनवाई की. इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 12 मामलों पर विचार किया गया
जहानाबाद नगर
. जिले में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने 20 नवंबर को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त अपीलीय मामलों की सुनवाई की. इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 12 मामलों पर विचार किया गया, जिनमें से 03 मामलों का तत्काल निष्पादन सुनिश्चित किया गया. डीएम ने संबंधित विभागीय प्राधिकारियों की उपस्थिति में सभी मामलों का बारीकी से संज्ञान लिया और न्यायोचित समाधान पर बल दिया. कुछ प्रकरणों में तकनीकी तथ्यों की गहन जांच की आवश्यकता महसूस की गयी, जिसके लिए उन्होंने विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. साथ ही अगली सुनवाई में साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया. डीएम पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि लोक शिकायत मामलों के निस्तारण में न गुणवत्ता से समझौता किया जायेगा और न ही पारदर्शिता से. सुनवाई के दौरान अतिक्रमण, भूमि विवाद, नाला उडाही, भुगतान से जुड़े मुद्दों सहित कई प्रकार के अपीलीय मामलों पर विचार हुआ. सुनवाई में संबंधित विभागीय पदाधिकारी और परिवादीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
