Jehanabad : महिला बोगी में यात्रा करते 12 पकड़ाये

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 12 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है.

By MINTU KUMAR | August 23, 2025 10:54 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 12 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. वही चैन पुलिंग के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है जबकि एक व्यक्ति को रेलवे परिसर में अतिक्रमण करने के आरोप में पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 12 पुरुष यात्री के अलावे एसीपी में एक तथा ट्रेस पास में एक को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है