Jehanabad : महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष पकड़ाये

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है.

By MINTU KUMAR | November 25, 2025 10:51 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरूष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.

अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, एचएम घायल

घोसी. इस्लामपुर-घोसी सड़क पर मंगलवार को घोसी फॉल के समीप बाइक दुर्घटना में प्रधानाध्यापक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी सत्यजीत कुमार मध्य विद्यालय गिंजी में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. मंगलवार के दिन विद्यालय जाने के दौरान में बगल से एक बाइक तेजी से पार किया. इसी में प्रभारी प्रधानाध्यापक की बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर ही गिर गये जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी प्रधानाध्यापक को 112 नम्बर की पुलिस गाड़ी ने उठाकर घोसी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है