Jehanabad : छापेमारी अभियान में 10 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार

एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में काको थाने की पुलिस ने तिताईबिगहा गांव में छापेमारी कर एक घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर भाग खड़ा हुआ. मामले मे थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तीताईबिगहा गांव में शराब बनाने तथा बेचने का धंधा शुरू किया गया है.

By MINTU KUMAR | October 14, 2025 11:24 PM

काको.

एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में काको थाने की पुलिस ने तिताईबिगहा गांव में छापेमारी कर एक घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर भाग खड़ा हुआ. मामले मे थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तीताईबिगहा गांव में शराब बनाने तथा बेचने का धंधा शुरू किया गया है.

सूचना के बाद एक टीम गठित की गयी. छापेमारी में 10 लीटर शराब बरामद किया गया. हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर घर छोड़कर भाग निकला. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर की पहचान कर उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है