जनता के दरबार में आज मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन, इन विभागों की शिकायत सुनेंगे नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद अब मुख्यमंत्री एक बार फिर से जनता की फ़रियाद सुनने के लिए आज सोमवार को हाजिर होंगे. इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों की सुनवाई कर मुख्यमंत्री उसका समाधान करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 3:18 AM

पटना. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को फिर से पूर्ववत कार्यक्रम के अनुसार शुरू किया जायेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा की शुरुआत के कारण से स्थगित कर दिया गया था. अब फिर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों की सुनवाई कर मुख्यमंत्री उसका समाधान करेंगे.

इन विभागों की समस्या सुनेंगे सीएम

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में समस्याएं सुनने के लिए विभाग भी तय हैं. इसके तहत महीने का दूसरा सोमवार होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी.

कोविड को लेकर खास निर्देश

सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में केवल उन्हीं लोगों को आने की अनुमति होगी, जो कोविड का टीका ले लिया है और जिनका हाल के जांच में रिपोर्ट निगेटिव आया है. मास्क की अनिवार्यता को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है. इसके साथ ही जिन लोगों ने जनता दरबार में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया होगा, उन्हीं में से चुने गये लोगों को जिला प्रशासन पूरी जांच-पड़ताल के बाद मुख्यमंत्री तक लायेगा. सीएम नीतीश कुमार का यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाये गये हॉल में होगा.

Also Read: PHOTOS : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए नीतीश पैदल पहुंचे राबड़ी आवास

Next Article

Exit mobile version