बहन को दही-चूड़ा पहुंचाने गया युवक बाइक से गिरकर घायल

खैरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 14, 2026 9:49 PM

जमुई. खैरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. सड़क पर बने ब्रेकर पर तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ. घायल युवक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के कोनन गांव निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि विशाल कुमार मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर अपनी बहन के घर दही-चूड़ा पहुंचाने गये थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है