सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
थाना क्षेत्र स्थित घोटारी जंगल के पास मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया है.
सिमुलतला. थाना क्षेत्र स्थित घोटारी जंगल के पास मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया है. मृतक सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव निवासी बालेश्वर यादव के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार था, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक बांका जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के सतीघाट निवासी दिनेश यादव के पुत्र गौरव कुमार है. सोनू और गौरव रिश्ते में मामा-भांजा है. जानकारी के अनुसार, सोनू की बहन के देवर की शादी थी. दोनों बाइक से चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के आमाटांड़ गांव निवासी सोनू की बहन के घर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. घोटरी जंगल में वाहन की चपेट में आ गये. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों को रेफरल अस्पताल झाझा भेजवाया. चिकित्सक ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल गौरव की प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की खबर मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया. घटना को लेकर सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इसे लेकर सूचना मिली थी. घटना बारात जाने के क्रम में घटित हुई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
