गांव-गांव गूंज रहीं महिलाओं की सफलता की कहानियां

राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं न केवल योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रही हैं, बल्कि इन योजनाओं से लाभ लेकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर भी हो रही हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 19, 2025 8:50 PM

जमुई. राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं न केवल योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रही हैं, बल्कि इन योजनाओं से लाभ लेकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर भी हो रही हैं. गांव-गांव में महिलाओं की सफलता की कहानियां समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही हैं. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि जिला स्थित कई गांवों में प्रतिदिन इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रत्येक स्थल पर 200 से 300 महिलाओं की भागीदारी हो रही है. यह कार्यक्रम महिलाओं को एक ऐसा बहुउद्देशीय मंच प्रदान कर रहा है, जहां वे न केवल अपनी सफलताएं साझा कर रही हैं, बल्कि अपने गांव-समाज के विकास को लेकर भी अपनी आकांक्षाएं खुले मंच से व्यक्त कर रही हैं. जमुई सदर प्रखंड के अड्सार पंचायत अंतर्गत लोहरा गांव की गायत्री देवी, जो दिव्यांग हैं, बताती हैं कि जीविका से जुड़ने के बाद सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत उन्हें सिलाई मशीन मिली. अब वह सिलाई, सुजनी निर्माण और मनिहारी दुकान के माध्यम से अपनी आजीविका चला रही हैं. गायत्री को सरकार की ओर से ट्राई साइकिल भी प्रदान की गयी है. संवाद में अपनी मांग रखते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड 11 में उनके घर के आसपास कचरा जमा रहता है, जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है. वहीं, परवीन खातून की कहानी भी प्रेरणास्रोत बनी हुई है. पहले गांव-गांव घूमकर सब्जी बेचने वाली परवीन आज मुर्गी पालन, बकरी पालन और खेत लेकर खेती कर रही हैं. आमदनी बढ़ने पर उन्होंने ई-रिक्शा भी खरीदी है, जिसे उनके पति चलाते हैं. उन्होंने संवाद में कहा कि जीविका परियोजना ने उनके जीवन को खुशहाल बना दिया है. शंभू जीविका से जुड़ी महिला पिंकी देवी बताती हैं कि पति की असमय मृत्यु के बाद जीविका से जुड़कर उन्हें सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ मिला. आज वह बकरी पालन और किराना दुकान से अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई भी कर रही हैं. जीविका में सामुदायिक पोषण संसाधन सेवी( सीएनआरपी) सुमंती कुमारी ने बताया कि उन्हें पोशाक, छात्रवृत्ति, कन्या उत्थान योजना, आवास योजना और शौचालय जैसी सुविधाएं मिली हैं. उन्होंने सरकार की योजनाओं को महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी बताया. लक्ष्मीपुर प्रखंड के तालझाड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में शुशीला देवी ने वृद्धा पेंशन में वृद्धि की मांग करते हुए कहा कि 400 रुपये की राशि महंगाई में अपर्याप्त है. कार्यक्रम में महिलाओं को योजनाओं से संबंधित लीफलेट और मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी वितरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को योजनाओं से जोड़कर सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना है. यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है