संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बैठक करने के लिए मांगी जगह

ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शुरू किया गया महिला संवाद कार्यक्रम सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त पहल बनकर उभर रहा है. जिले में संवाद कार्यक्रम के चौथे दिन भी भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 21, 2025 5:55 PM

जमुई. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शुरू किया गया महिला संवाद कार्यक्रम सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त पहल बनकर उभर रहा है. जिले में संवाद कार्यक्रम के चौथे दिन भी भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि जीविका के सहयोग से सोमवार को जिले के 22 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन दो पालियों में किया गया. इसमें छह हजार से अधिक महिलायें शामिल हुईं. इस संवाद के दौरान महिलाएं न केवल अपनी आकांक्षाओं और विचारों को साझा कर रही हैं, बल्कि अपने क्षेत्रों के विकास को लेकर ठोस मांग भी रख रही हैं. इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक बैठक के लिए स्थान, जलजमाव से मुक्ति के लिए नाला निर्माण जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया.

प्रखंड वार आयोजन में दिखा उत्साह

गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत में भारत एवं पीपल ग्राम संगठन द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उन्हें 45 मिनट की एक फिल्म दिखायी गयी, इसमें बिहार सरकार की योजनाओं, चुनाव और नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना, जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना, कन्या उत्थान योजना और वन स्टॉप सेंटर जैसी सुविधाओं की जानकारी दी गयी. इसके अलावा योजनाओं की जानकारी से संबंधित लीफलेट भी वितरित किया गया.

महिलाओं ने साझा की सफलता की कहानी

आरक्षण के तहत शिक्षिका बनी निर्मला कुमारी, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना से जुड़ी कविता देवी और बबिता देवी ने कार्यक्रम में अपनी सफलता की कहानी साझा कीं, जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है