महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं हो रहीं जागरूक

ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जमुई जिले में लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 28, 2025 9:42 PM

जमुई. ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जमुई जिले में लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि अब तक जिले के 231 जीविका महिला ग्राम संगठनों में संवाद का सफल आयोजन हो चुका है. इसमें प्रतिदिन पांच हजार से अधिक महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के माध्यम से इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिला संवाद का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना, आत्मनिर्भर बनाना और गांवों की आकांक्षाओं को समझना है. कार्यक्रम के दौरान महिला संवाद रथ पर लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से 45 मिनट का सूचनात्मक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसे महिलाएं पूरे उत्साह और तन्मयता से देख रही हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री का संदेश पत्र और विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाले लीफलेट भी वितरित किए जा रहे हैं. सोमवार को जिले के दसों प्रखंडों के विभिन्न ग्राम संगठनों में मां सरस्वती, किरण, सहारा, वर्षा, प्रतिभा, सरगम, परिवार, क्रिश्मस, जीवनशक्ति, अन्नपूर्णा, सूर्यमुखी, प्रकाश, शक्तिमान, सोना, विराट, हिमालय, विकास, श्रीकृष्ण, सद्भावना, धरती, प्रगति,मां संतोषी में महिला संवाद का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रत्येक आयोजन में 200 से 300 महिलाओं की सहभागिता रही. जीविका कर्मियों द्वारा महिलाओं को सरकारी योजनाओं के लाभों के प्रति मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है. ग्रामीण स्तर पर महिलाओं की सामूहिक भागीदारी यह दर्शाती है कि महिलाएं अब अपने अधिकारों एवं अवसरों के प्रति सजग हो रही हैं और घर की चौखट से बाहर निकलकर विकास की मुख्यधारा में जुड़ने को तत्पर हैं.

29 अप्रैल को इन पंचायतों में होगा संवाद कार्यक्रम

बरहट प्रखंड के लखैय एवं पारो गांव, चकाई प्रखंड के कारीझाल, असनाहा, गंगाराडीह, हेथ चकाई, गिद्धौर प्रखंड के गंगरा एवं मौरा, ईस्ट अलीगंज प्रखंड के दिघौत और मोहमदपुर, जमुई सदर प्रखंड के लखनपुर एवं मंझवे, झाझा प्रखंड के बरजोर एवं हथिया, खैरा प्रखंड के घनवेरिया एवं कारण नवादा, लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला एवं ओझाडीह, सिकंदरा प्रखंड के खुटकट एवं सिझौरी तथा सोनो प्रखंड के कंधुआलबार एवं धोधरी गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है